Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Jun, 2024 03:01 PM
DIG ने पुलिस को मौजूदा समय की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी प्लैनिंग से काम करने को कहा।
जम्मू : श्री अमानाथ यात्रा 2024 के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों व मौजूदा कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए डी.आई.जी. जम्मू-सांबा-कठुआ रैंज डॉ. सुनील गुप्ता (आई.पी.एस.) ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में एस.एस.पी. जम्मू/जोनल एस.एस.पी./एस.डी.पी.ओ./एस.एच.ओ. रैंक के अधिकारी मौजूद थे। डी.आई.जी. ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस, अर्धसैनिक बलों व सुरक्षा एजैंसियों में बेहतर तालमेल बनाए रखने पर बल दिया। पुलिस को मौजूदा समय की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी प्लैनिंग से काम करने को कहा।
ये भी पढ़ेंः चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ
डी.आई.जी. ने कहा कि भगवती नगर में स्थित आधार शिविर सहित श्रद्धालुओं के रूट, ठहरने के स्थनों व लंगर स्थलों पर सुरक्षा के लिए विशेष फौकस रखने की अवश्कता है। जम्मू शहर विशेषकर हाईवे और सीमांवती नाकों पर नफरी बढ़ाने और रात को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। सुनील गुप्ता ने यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता बरतने व इसके लिए नियमित रूप से मॉक ड्रिल करने करने को कहा, ताकि यात्रा में खलल डालने के लिए रची गई किसी भी तरह की साजिश को विफल बनया जा सके।