Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Oct, 2024 05:58 PM
इस मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा और उसके बाद नए पदाधिकारी, विभिन्न विंग और निकायों का गठन किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पीडीपी ( पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने पार्टी के पूरे ढांचे को भंग कर दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा और उसके बाद नए पदाधिकारी, विभिन्न विंग और निकायों का गठन किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Top-5: गुलमर्ग आतंकी हमले में Police का खुलासा, तो वहीं Mata Vaishno Devi के लिए चलेंगी Special Trains, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 49 सीटें मिली थी और वहीं भाजपा 29 सीटों पर ही सिमट गई, जबकि पीडीपी को तीन और आम आदमी पार्टी को एक सीट पर जीत हासिल हुई। वहीं अन्य के खातों में सात सीटें गईं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here