Jammu Kashmir के लोग न जाएं इस ओर, जारी हुई Advisory

Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Mar, 2025 04:46 PM

advisory for jammu kashmir weather

विभाग ने यात्रियों, पर्यटकों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है।

जम्मू: बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम सामान्य चल रहा है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में तापमान भी बढ़ने लगा है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: पहले किया लड़की को Kidnap फिर कर दिया ये कांड... आरोपी ने पूछताछ में किए खुलासे

आज हल्की बर्फबारी की संभावना

जम्मू-कश्मीर मौसम विभाग के अनुसार आज यानि 19 मार्च की रात को अलग-अलग ऊंचाई वाले इलाकों (उत्तरी कश्मीर) में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं 26 मार्च की शाम तक मौसम शुष्क रहेगा। इसी तरह 27-28 मार्च को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir आना-जाना होगा आसान, बनेंगे नए Highway और Tunnels

मौसम विभाग ने यात्रियों, पर्यटकों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है। किसानों को खेती का काम जारी रखने की सलाह दी है। आम जनता को खराब मौसम के दौरान ढलान वाले और हिमस्खलन वाले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Jammu News: डोडा विधायक मेहराज मलिक को झटका, कोर्ट ने जारी किए सख्त आदेश

बढ़ा दिन का तापमान

मौसम विभाग द्वारा पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में दिन के तापमान में 2 से 5 डिग्री सैल्सियस तक वृद्धि हुई है, जिसमें जम्मू संभाग में जम्मू 27.0 डिग्री सैल्सियस और मीरपुर 29.5 डिग्री सैल्सियस, कठुआ में 27.6 डिग्री सैल्सियस और कटड़ा में 25.1 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह कश्मीर संभाग में भी दिन के तापमान में 3 से 6 डिग्री सैल्सियस की वृद्धि हुई जिसमें मुजफ्फराबाद में 28 डिग्री सैल्सियस, कुपवाड़ा में 16.6 डिग्री सैल्सियस और श्रीनगर में 16.6 डिग्री सैल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस Road पर मच गई अफरा-तफरी, सुरक्षाबल ने घेरा इलाका

वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में रात के तापमान में 0 से 3 डिग्री सैल्सियस की कमी आई है, जिसमें जम्मू संभाग से सबसे कम न्यूनतम तापमान भद्रवाह में 3.6 डिग्री सैल्सियस, बटोटे में 7.0 डिग्री सैल्सियस और कश्मीर संभाग में कुछ स्थानों पर 1 से 2 डिग्री सैल्सियस की कमी आई है, जिसमें सबसे कम न्यूनतम तापमान गुलमर्ग में -4 डिग्री सैल्सियस, पहलगाम में -2.9 डिग्री सैल्सियस और कुपवाड़ा में 1 डिग्री सैल्सियस में दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः Jammu में नशेड़ी का कांड, Ladies Boutique में घुस...

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!