Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Jul, 2024 11:02 AM
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी
पुंछ(धनुज) : जिले की तहसील मंडी में यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की तरफ बड़ा कदम उठाते हुए मंडी पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं अवैध पार्किंग वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
यह भी पढ़ें : सो रहा था परिवार, शातिर चोरों ने इस तरह दिया घटना को अंजाम
थाना प्रभारी मंडी सुनील सिंह के दिशा-निर्देश पर वीरवार को मंडी पुलिस के वाहन ने तहसील मंडी के अलग-अलग स्थानों पर घोषणा करते हुए कहा कि तहसील में किसी भी प्रकार की अवैध पार्किंग करने वाले वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वाहन द्वारा घोषणा करते हुए पुलिस ने कहा कि सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हैल्मेट का प्रयोग किया जाए और दोपहिया वाहन पर दो ही लोग बैठें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी वसूला जाएगा।