51 टॉपर छात्रों को मिली 176500 रुपए की  Scholarship

Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Jul, 2024 04:05 PM

51 top students received scholarship of rs 176500

कैप्टन इंदर सिंह ने बच्चों से कहा कि नशे से दूर रहें और स्वस्थ शरीर के लिए खेलों में भाग लें।

सांबा  (अजय) : श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा जम्मू द्वारा सांबा जिले के राजपूत बिरादरी के ईडब्ल्यूएस के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई तथा विशन सिंह दर्दी को बाल साहित्य पुरस्कार 2024 मिलने पर सभा द्वारा सम्मानित किया गया। श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा राजपूत बिरादरी के ईडब्ल्यूएस के मेधावी छात्रों को हर साल छात्रवृत्ति प्रदान करती है ताकि छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। सांबा में श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा के उपाध्यक्ष जगदीश सिंह की देखरेख में सांबा जिले के 51 छात्रों को 176,500 रुपए की छात्रवृत्ति वितरित की गई। साथ ही अभिभावकों और छात्रों को वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखने के लिए संबोधित किया।

ये भी पढ़ें:  Jammu में प्राचीन हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई ये वजह

सांबा जिला अध्यक्ष कैप्टन इंदर सिंह ने कहा कि नशे से दूर रहें और स्वस्थ शरीर (अच्छी काया) के लिए खेलों में भाग लें और यह भी कहा कि यह छात्रवृत्ति बिरादरी के ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए है ताकि हमारे राजपूत बिरादरी से संबंधित इन छात्रों को कभी किसी बाधा का सामना न करना पड़े और वे अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकें। इस समारोह के मुख्यातिथि सभा के पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह थे। जिन्होंने भी छात्रों को अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों से कहा कि जब पढ़ना हो तब पढ़ो और जब खेलना हो तब खेलो। दोनों ही जीवन में समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। एक स्वस्थ शरीर हमें अच्छी तरह से सीखने में मदद करता है। इसलिए मैं आपको सलाह देना चाहता हूं कि आप यहां अपने छात्र जीवन का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने संस्थान से प्राप्त अतुलनीय शिक्षा का लाभ उठाएं।  इस मौके पर सभा के प्रदेश महामंत्री मंगलेश्वर सिंह, जयदेव सिंह,  करण सिंह, राज सिंह, शिवचरण सिंह, कैप्टन वरयाम सिंह, कबूल सिंह, शिवचरण सिंह, शिव दर्शन सिंह, दरवारा सिंह, गुरदेव सिंह, बलबीर सिंह, दीपक चाढ़क, सुखदेव सिंह, करण सिंह आदि शामिल थे।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!