Edited By Sunita sarangal, Updated: 04 Mar, 2025 06:42 PM

इस हादसे से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और घर में कोहराम मचा हुआ है।
राजौरी(शिवम बक्शी): राजौरी जिले के कालाकोट क्षेत्र में सोमवार देर रात प्राकृतिक बिजली गिरने से कम से कम 30 बकरियों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः Students के लिए जरूरी खबर, इस तारीख तक बंद रहेंगे Schools
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में खराब मौसम, भारी बारिश और तेज गरज के बीच यह घटना घटी। बिजली गिरने से मोहम्मद सादिक पुत्र नजीर हुसैन निवासी जटा मलिया पंचायत सूम, वार्ड नंबर 06 कालाकोट की 30 बकरियां मौके पर ही दम तोड़ गईं। इस हादसे से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है और घर में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः नशा तस्कर हो जाएं सावधान, DIG ने जारी किए सख्त आदेश
पुलिस प्रशासन कालाकोट ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और उन्हें हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। वहीं जब ए.डी.सी. कालाकोट मोहम्मद तनवीर से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग की कमेटी मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Alert! हीटर चलाने से पहले पढ़ लें यह खबर
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को इस नुकसान से कुछ राहत मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here