Edited By Sunita sarangal, Updated: 04 Apr, 2024 10:04 AM

अब मंगलवार रात के समय कठुआ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टरों द्वारा एक पुलिस सब-इंस्पैक्टर को गोली मार दी गई
साम्बा: जिला पुलिस साम्बा ने बुधवार शाम के समय 2 मोस्ट वांटेड मुजरिमों की सूचना देने पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। घोषित ईनामी बदमाशों में रोहित कुमार उर्फ मक्खन (24) पुत्र बोध राज निवासी कोटली रियान आर.एस. पुरा जम्मू और लूड्डां सांसिया (24) पुत्र पैपी निवासी कलयाना निवासी आर.एस. पुरा जिला जम्मू के रूप में की गई है। उल्लेखनीय है कि मोस्ट वांटेड इन अपराधियों पर रामगढ़ थाने सहित कई अन्य जगहों पर मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस दिन करेंगे जम्मू-कश्मीर का दौरा
इन्हीं लोगों ने गढ़वाल में अक्षय शर्मा की हत्या करके इंस्टाग्राम पर लाइव होकर अपना दबदबा बनाने का प्रयास किया था। उसके बाद कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और अब मंगलवार रात के समय कठुआ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टरों द्वारा एक पुलिस सब-इंस्पैक्टर को गोली मार दी गई, जिससे वह शहीद हो गया, जबकि एक गैंगस्टर को मार भी दिया गया है। वहीं अब पुलिस इस केस में वांछित चल रहे अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहती, जिसके चलते अब पुलिस ने इन दोनों पर एक-एक लाख रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है।