Dal Lake से जुड़ी बड़ी खबर, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात

Edited By Kamini, Updated: 06 May, 2025 01:58 PM

mock drill in dal lake for emergency preparedness

श्रीनगर पुलिस, पर्यटक पुलिस और SDRF कर्मियों की टीम ने आवश्यक संसाधनों और गियर से लैस होकर मौके पर मौजूद रहे।

श्रीनगर (मीर आफताब) : श्रीनगर की डल झील में आज एक व्यापक मॉक ड्रिल करवाई गई। एक सहयोगात्मक प्रयास में श्रीनगर पुलिस ने पर्यटक पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों के साथ मिलकर आज डल लेक में एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें नाव पलटने और डूबने जैसी घटनाओं के लिए प्रतिक्रिया तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

PunjabKesari

श्रीनगर पुलिस, पर्यटक पुलिस और SDRF कर्मियों की टीम ने आवश्यक संसाधनों और गियर से लैस होकर वास्तविक समय में बचाव और प्रतिक्रिया प्रक्रियाओं का अभ्यास किया, जिसका उद्देश्य स्थापित दिशा-निर्देशों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार आकस्मिक स्थितियों के दौरान प्रभावी बचाव और प्रतिक्रिया उपायों को कम करना था। SDRF टीमों ने भविष्य की किसी भी आकस्मिकता को रोकने के लिए क्षमता निर्माण और रसद सहायता को भी बढ़ाया है। मॉक ड्रिल के दौरान, एसएसपी प्रवर्तन, एसपी जोन ईस्ट श्रीनगर, एसपी मुख्यालय श्रीनगर, डीएसपी मुख्यालय श्रीनगर और डीएसपी एसडीआरएफ तैयारी अभ्यास की निगरानी के लिए मौजूद थे।

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

149/7

19.2

Gujarat Titans

Mumbai Indians are 149 for 7 with 4 balls left

RR 7.76
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!