Edited By VANSH Sharma, Updated: 06 Dec, 2025 08:06 PM

देश के हवाई अड्डों को भले ही आधुनिक तकनीक और बेहतरीन सुविधाओं का मॉडल बताया जाए, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इस दावे की पोल खोलता दिख रहा है।
जम्मू-कश्मीर डेस्क: देश के हवाई अड्डों को भले ही आधुनिक तकनीक और बेहतरीन सुविधाओं का मॉडल बताया जाए, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इस दावे की पोल खोलता दिख रहा है। इंडिगो की एक उड़ान रद्द होने के बाद एयरपोर्ट पर फैली अफरातफरी के बीच एक पिता अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड की गुहार लगाता रहा, लेकिन न एयरलाइन स्टाफ और न ही कोई अधिकारी उसकी मदद के लिए आगे आया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट कैंसल होने के बाद सैकड़ों यात्रियों की लंबी कतारें लगी हुई थीं, सिस्टम ठप पड़ गया था और स्टाफ पर भारी दबाव साफ दिखाई दे रहा था। इसी दौरान एक पिता बार–बार हाथ जोड़कर कर्मचारियों से अपनी असहज बेटी के लिए सैनिटरी पैड मांगता रहा, लेकिन उसकी बात अनसुनी कर दी गई। एयरपोर्ट की चमक–दमक और हाई-टेक सुविधाओं के बीच इस छोटी-सी इमरजेंसी पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
इंडिगो की उड़ान रद्द होते ही यात्रियों में नाराज़गी बढ़ गई। लोगों का आरोप था कि उन्हें न सही जानकारी दी जा रही थी और न ही जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इसी भीड़ में उस पिता की आवाज भी दबकर रह गई।
वीडियो वायरल होने के बाद एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रशासन पर गंभीर सवाल उठने लगे। कई लोगों ने व्यवस्था को “संवेदनहीन” बताया और कहा कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बेकार है यदि जरूरत के समय मदद न मिल सके। कई महिलाओं ने इस घटना को “शर्मनाक” बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य और हाइजीन से जुड़ी जरूरतें स्टाफ की प्राथमिकता होनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here