Edited By Sunita sarangal, Updated: 18 Oct, 2024 05:29 PM
जम्मू-कश्मीर की नई सरकार बनने के बाद सभी मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए गए हैं।
जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर की नई सरकार बनने के बाद सभी मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए गए हैं। इसके बाद अब उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें : J&K Top 5 : Omar सरकार के Ministers को मिले विभाग तो वहीं ग्रेनेड सहित आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
जानकारी के अनुसार एल.जी. सिन्हा ने शुक्रवार को मुबारक गुल को केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया। एल.जी. द्वारा जारी आदेश में गुल को 21 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 2 बजे श्रीनगर में विधानसभा में जम्मू-कश्मीर के नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : J&K Breaking : गोला-बारूद सहित आतंकवादी सहयोगी काबू, ग्रेनेड हमले सुलझने की उम्मीद
आदेश के अनुसार गुल स्थायी अध्यक्ष चुने जाने तक अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। यह नियुक्ति जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 की धारा 24 के तहत स्थापित संवैधानिक ढांचे के हिस्से के रूप में की गई है। जे.के.एन.सी. के वरिष्ठ नेता मुबारक गुल ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में ईदगाह सीट से जीत हासिल की थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here