Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Mar, 2025 12:44 PM

अधिकारियों ने बताया कि 2 पाकिस्तानी आतंकवादियों के शव भी बरामद किए गए हैं
कठुआ : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाके में मुठभेड़ स्थल से शनिवार को 2 मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि नए इलाकों में भी तलाश अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि 2 पाकिस्तानी आतंकवादियों के शव भी बरामद किए गए हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हैं। साथ ही युद्ध संबंधी सामान भी बरामद किया गया है।
इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच बृहस्पतिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी और शुक्रवार को पूरे दिन जारी रही। इस मुठभेड़ में कुल 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और हाल ही में घुसपैठ करने वाले 2 आतंकवादी मारे गए और 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri की शुरूआत, बावे वाली माता के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर तलाशी अभियान जारी है। इसके साथ ही आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें खत्म करने के लिए तलाशी अभियान को बिलावर हाइट्स सहित आसपास के इलाकों तक बढ़ा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के पास सुबह के समय गोलीबारी और जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। हालांकि, बाद में यह साफ किया गया कि यह गोलीबारी सुरक्षा बलों द्वारा जानबूझकर की गई थी, जो आतंकवादियों के खिलाफ अपनी रणनीति का हिस्सा थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here