" केंद्रीय बजट जन हितैषी, जम्मू कश्मीर को मिली दो Vande Bharat ट्रेनें ": अनुराग ठाकुर

Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Feb, 2025 08:57 PM

jammu and kashmir gets two vande bharat trains anurag thakur

बजट को जन हितैषी बताते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को बजट में दो वंदे मातरम ट्रेने मिली हैं।

जम्मू : सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को जम्मू में मुखर्जी स्मृति न्यास द्वारा आयोजित बजट पे चर्चा को संबो​धित किया। उन्होंने बजट को जन हितैषी बताते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को बजट में दो वंदे मातरम ट्रेने मिली हैं। इसके अलावा जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त बजट भी हासिल हुआ है। जम्मू क्लब में आयोजित कार्यक्रम को संबो​धित करते हुए अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय बजट 2025 पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कर और उपकर को आय के 97 फीसदी तक बढ़ा दिया था। जिससे सरकार से पैसे छिपाने की संस्कृति को बढ़ावा मिला। 

कांग्रेस पार्टी ने कुशासन के कारण भारत में काला धन जमा होना शुरू हुआ और अब मोदी सरकार कर कम करके काले धन को प्रचलन में लाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। 12 लाख तक की नई करी मुक्त आय स्लैब का उल्लेख करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय करदाता आबादी के बड़े हिस्से को इससे लाभ होगा। इससे लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़ेगी जिससे बाजार को बढ़ावा मिलेगा और इस तरह से सेवा से लेकर विनिर्माण तक सभी क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लोगों को दिए गए प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष करों में दिए गए लाभों के बारे में भी बताया। उन्होंने रिटर्न अपडेट के समय सीहमा में वृद्धि का भी उल्लेख किया। ठाकुर ने मोदी सरकार की उपल​​ब्धियों और परियोजनाओं का उल्लेख किया, जैसे हवाई अड्डो की संख्या में बढ़ौतरी, एम्स, आईआईटी, आईआईएम, विश्वविद्यालय, मेडिकल कालेज, पीजी सीटें, रेलवों लाइनों का विद्युतिकरण, राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई, ग्रामीण सड़कें, बैंकों का लाभ , बारह लासख आय तक कर लाभ और कई अन्य घोषणाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ठाकुर ने बजट में जम्मू कश्मीर को दो वंदे भारत ट्रेने भी मिली है। एमएसएमई को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उद्यमों में फंडिंग की सीमा बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि क्षमता बढ़ाने के साथ साथ निर्यात बढ़ाने के लिए भी कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कैंसर की दवाओं की कीमतों में शून्य कर और कैंसर रोगियों के लिए डे केयर सेंटरों की कमी के बारे भी बताया। उन्होंने कहा 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने इसको फोकस में रखकर बजट को तैयार किया गया है।

और ये भी पढ़े

    ठाकुर ने कहा विश्व हमारी और देख रहा है और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां सहयोग के लिए भारतीय कंपनियों की तलाश कर रही है। उन्होंने रेहड़ी फड़ी मालिकों के कारोबार में मदद के लिए स्वनि​धि योजना का लाभ उठाने पर जोर दिया। सरकारी स्कूलों में स्मार्ट ​शिक्षा प्रदान करने के लिए आ​प्टिकल फाइबर बिछाने का भी उल्लेख किया। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने जम्मू में पार्टी नेताओं की मौजूदगी में अनुराग ठाकुर का स्वागत किया। उन्होंने कहा केंद्रीय बजट ने जन कल्याण के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित किया है। पार्टी के प्रवक्ता अ​भिजीत जसरोटिया ने कार्यक्रम का संचालन किया।

    अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!