15 दिनों में तीसरी बार जला ट्रांसफार्मर, बिजली की आपूर्ति ठप्प होने से ग्रामीणों में रोष
Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Aug, 2024 02:16 PM
बिजली की आपूर्ति ठप्प होने से ग्रमीणों को गर्मी के मौसम में बड़ी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है।
अखनूर: कस्बे से सटे गांव भारदा खुर्द में 15 दिनों में तीसरी बार ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली की आपूर्ति ठप्प होने से ग्रमीणों को गर्मी के मौसम में बड़ी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।
ये भी पढे़ंः श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा आज सम्पन्न, छड़ी मुबारक को श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर में किया गया स्थापित
ग्रमीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की कि क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति हेतु जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं। ग्रामीण सतपाल ने बताया कि 15 दिनों में 3 बार टांसफार्मर जल जाने के कारण इस गर्मी के मौसम में पूरे गांव के लोगों का बुरा हाल है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की कार्यप्रणाली सही नहीं होने का खमियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। वहीं बिजली विभाग के ए.ई.ई शंकरा सिंह मन्हास ने बताया कि जलद ही नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः विस चुनाव: 'इल्तजा मुफ्ती' ने ठोकी चुनावी ताल, इस क्षेत्र से लड़ेंगी विधान सभा चुनाव