Samba: इस दिन से शुरू होगा ऐतिहासिक बाबा सिद्ध गोरिया नाथ जी का मेला,  जानें तारीख

Edited By Neetu Bala, Updated: 26 May, 2024 05:57 PM

samba the historic fair of baba siddh goria nath ji will begin from this day

महंत पीर भोला नाथ ने श्रद्धालुओं व लोगों से वार्षिक मेले, भंडारे व दंगल में भाग लेने की अपील की है।

सांबा (अजय) : सांबा जिला अंतर्गत बॉर्डर तहसील रामगढ़ के गांव स्वांखा स्थित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल जय बाबा सिद्ध गोरिया नाथ का आठ दिवसीय वार्षिक मेला इस बार 16 जून से शुरू हो रहा है। 17 जून को सिद्ध गोरिया केसरी दंगल का आयोजन किया जाएगा। देवस्थान के महंत पीर भोला नाथ जी के नेतृत्व में मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं।
महंत पीर भोला नाथ ने बताया कि मेला 16 जून को शुरू होगा। मेले से पूर्व 13 जून को देवस्थान स्थित बाबा भैरव नाथ के वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 

ये भी पढ़ेंः उप-राज्यपाल ने अनंतनाग लोकसभा सीट पर रिकार्ड मतदान के लिए दी बधाई

 महंत पीर भोला नाथ ने श्रद्धालुओं व लोगों से वार्षिक मेले, भंडारे व दंगल में भाग लेने की अपील की है। आगामी कुछ दिनों में देवस्थान पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में मेले की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। अधिकारियों को मेले को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी। इस प्रसिद्ध मेले में देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। गांव स्वांखा स्थित जय बाबा सिद्ध गोरिया नाथ के पवित्र मठ पर स्थित पवित्र सरोवर के बीच बाबा की समाधि है।
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!