Katra के निहारिका परिसर में वैष्णवी वाटिका क्यास की शुरुआत

Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Jun, 2024 02:12 PM

vaishnavi vatika kyos inaugurated at niharika campus katra

पौधे को खरीदने के लिए श्रद्धालुओं को बहुत ही कम दाम जैसे 10, 20 रुपए का भुगतान करना है।

कटड़ा : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड  द्वारा कटड़ा के निहारिका परिसर में वैष्णवी वाटिका क्यास की शुरुआत की गई। जिससे भक्त पौधा रूपी प्रसाद खरीद सकेंगे। इस वैष्णव वाटिका का उद्घाटन सीईओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग द्वारा किया गया, जिस मौके पर पौधरोपण भी किया गया।
 
सीईओ श्राइन बोर्ड ने कहा कि पहले चरण में इस कयास की शुरुआत कटड़ा में की गई है। वहीं आने वाले दिनों में जम्मू के वैष्णवी भवन सहित अन्य स्थलों पर ऐसे क्यास खोले जाएंगे। सीईओ ने कहा कि इस पौधे को खरीदने के लिए श्रद्धालुओं को बहुत ही कम दाम जैसे 10, 20 रुपए का भुगतान करना है। उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड द्वारा इस हेतु नर्सरी का निर्माण किया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!