Udhampur : चेन स्नैचिंग व चोरी का मामला सुलझा, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 May, 2024 06:58 PM

udhampur chain snatching and theft case solved 3 accused

पुलिस ने 3 आरोपियों को चोरी किए गए मंगलसूत्र व स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।

ऊधमपुर : जिला पुलिस ने चेन स्नैचिंग व चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए 3 आरोपियों को चोरी किए गए मंगलसूत्र व स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपियों जिनकी पहचान निहाल निवासी आदर्श कॉलोनी, विशाल निवासी सुचेतगढ़ व विकास निवासी ऊधमपुर द्वारा एक अध्यापिका जो स्कूल से घर की ओर अपनी गाड़ी में सवार होकर जा रही थी कि जैसे ही वह विरमा पुल के पास पहुंची तो गाड़ियों की लाइन अधिक होने के कारण गाड़ी को जैसे ही ब्रेक लगाई कि पीछे से स्कूटी पर सवार 2 युवकों निहाल और विशाल द्वारा झपटा मारकर उसका मंगलसूत्र जिसकी कीमत करीब 4,80,000 रुपए बताई जा रही है, लेकर फरार हो गए। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

ये भी पढ़ेंः  Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले अनंतनाग-राजौरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसकी जानकारी लगते ही एस.एस.पी. ने रैंबल व ऊधमपुर पुलिस को अलर्ट कर दिया। वहीं जब पुलिस ने दोनों युवकों का पीछा किया तो पुलिस को देखकर वह पहले जम्मू की ओर जाने वाले थे, लेकिन जम्मू की ओर न जाकर ऊधमपुर की ओर जाने लगे, जिनको ऊधमपुर पुलिस द्वारा गोल मेले के समीप पकड़ लिया गया तथा उनसे मंगलसूत्र बरामद कर लिया।

ये भी पढे़ंः Jammu News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोली, पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं मामले की जांच की गई तो पता चला कि जो वह स्कूटी चला रहे थे वह भी उन्होंने सुबह ही एयरफोर्स आईस फैक्टरी के समीप से चुराई थी, जिसकी रिपोर्ट ऊधमपुर थाने में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों युवकों द्वारा चुराए गए मंगलसूत्र को तीसरे युवक के पास रखा गया था। पुलिस ने तीसरे युवक के यहां दबिश देकर उससे मंगलसूत्र बरामद कर उसको भी गिरफ्तार कर लिया तथा ऊधमपुर व रैंबल में मामले दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!