कुलगाम व अनंतनाग के लिए PDP के उम्मीदवारों ने भरा नामांकर पत्र
Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Aug, 2024 03:06 PM
नामांकर पत्र भरना आगामी चुनावों के लिए उनकी उम्मीदवारी में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कुलगाम/अनंतनाग ( मीर आफताब ) : वरिष्ठ पीडीपी नेता मोहम्मद सरताज मदनी ने शुक्रवार को देवसर विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कई पार्टी नेताओं और सैंकड़ों समर्थकों के साथ मदनी आज सुबह तहसील कार्यालय देवसर पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "वे ईमानदारी से प्रयास करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं और कहा कि जब अन्य दल अपनी लड़ाई में लगे हुए हैं, तो वह अपने पर ध्यान केंद्रित करेंगे", उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा।
ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi के भक्तों के लिए खुशखबरी, श्राइन बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान
वहीं पीडीपी महासचिव डॉ. महबूब बेग ने अनंतनाग विधानसभा चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है, जो आगामी चुनावों के लिए उनकी उम्मीदवारी में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस व NC सीटों को लेकर आज फिर करेंगे चर्चा, उमर बोले 'अभी कुछ सीटों पर नहीं बनी सहमती...'