Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Dec, 2024 07:05 PM
वाहन सड़क से नीचे लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। हादसे का पता चलने पर स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
रियासी : माहौर क्षेत्र में शनिवार को एक ईको वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक ईको वाहन नंबर जेके 20बी- 2493 तरल से शिकारी की तरफ जा रहा था कि माहौर क्षेत्र में अचानक से चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा जिस पर वाहन सड़क से नीचे लगभग 200 फुट गहरी खाई में गिर गया। हादसे का पता चलने पर स्थानीय लोग और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश व बर्फबारी का Alert किया जारी
इस दुर्घटना में नूर जमाल (36) पुत्र नूर हुसैन निवासी शिकारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अब्दुल रशीद पुत्र गुलाम कासिम गंभीर रूप से घायल हो गया । राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों द्वारा घायल को खाई से बाहर निकाल कर सीएचसी माहौर ले जाया गया। मृतक के शव का माहौर सीएससी में पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here