Edited By Sunita sarangal, Updated: 01 Jan, 2025 10:31 AM
इस साल जनवरी से दिसंबर के बीच सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के अलावा विभिन्न मुठभेड़ों और अभियानों में 75 आतंकवादियों को मार गिराया है।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में साल 2024 में अलग-अलग अभियानों में सुरक्षाबलों ने 75 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें 45 पाकिस्तानी थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी समूहों में स्थानीय आतंकवादियों की भर्ती लगभग शून्य है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी पाकिस्तान भारतीय सीमा में आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में घुसाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनके सभी नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः New Year 2025 : जम्मू-कश्मीर की इन जगहों पर नए साल को बनाएं यादगार
उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से दिसंबर के बीच सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के अलावा विभिन्न मुठभेड़ों और अभियानों में 75 आतंकवादियों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अभी भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों ने उन्हें सफलतापूर्वक खत्म कर दिया है। कुल 75 में से 17 आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आई.बी.) से घुसपैठ की कोशिश करते हुए मारे गए। उन्होंने कहा कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 9 मुठभेड़ों में सबसे अधिक 14 पाकिस्तानी आतंकवादी बारामूला में मारे गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here