गणतंत्र दिवस से पहले शोपियां में कड़ी सुरक्षा, पुलिस ने चलाया व्यापक चेकिंग अभियान

Edited By VANSH Sharma, Updated: 18 Jan, 2026 03:31 PM

tight security in shopian ahead of republic day

आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शोपियां पुलिस ने जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है।

शोपियां (मीर आफताब): आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शोपियां पुलिस ने जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा विभिन्न चौकियों के साथ-साथ संवेदनशील और रणनीतिक स्थानों पर बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

बढ़ी हुई सतर्कता के तहत पुलिस कर्मी इलाकों, वाहनों और लोगों की गहन तलाशी ले रहे हैं। जिले में अतिरिक्त नाकों की स्थापना की गई है, जबकि असामाजिक और गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त को भी तेज कर दिया गया है।

PunjabKesari

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा इंतजामों की निगरानी कर रहे हैं। इससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा के प्रति शोपियां पुलिस की प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।

पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे सुरक्षा बलों के साथ पूरा सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। पुलिस द्वारा उठाए गए ये सक्रिय कदम जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में अहम माने जा रहे हैं, ताकि गणतंत्र दिवस का पर्व सद्भाव, सुरक्षा और देशभक्ति के माहौल में मनाया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!