विवाह समारोह में खाना खाने के बाद हुआ कुछ ऐसा, कि उड़े सबके होश

Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Dec, 2024 07:35 PM

this news shocked everyone after eating food at the wedding ceremony

यह घटना विवाह समारोह के दौरान दो दिन पुराना खाना खाने से हुई, जिससे परिवार के सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।

राजौरी : राजौरी के बड्डाल गांव में हुई इस दुखद घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चियां भी शामिल थीं। यह घटना विवाह समारोह के दौरान दो दिन पुराना खाना खाने से हुई, जिससे परिवार के सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। मृतकों में दो बच्चियां और एक व्यक्ति फजल हुसैन शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः  Kupwada में तेंदुए का कहर, 4 साल के बच्चे को बनाया शिकार

जांच के मुताबिक, परिवार ने विवाह समारोह के दौरान बचा हुआ खाना खा लिया था, जिससे उन्हें जहरीला प्रभाव हुआ। दो बच्चियों की मौत जीएमसी जम्मू में हुई, जबकि एक महिला और दो बच्चे गंभीर स्थिति में हैं।

ये भी पढ़ेंः  Snowfall : बर्फ की चादर से सफेद हुई घाटी, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें, तो वहीं Tourist के लिए जारी हुआ Alert

राजोरी के डीसी अभिषेक शर्मा ने बताया कि खाने के सैंपल भी लिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और स्थानीय लोगों को जहरीले खाने से बचने की सलाह दी जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया है, और सभी को खाद्य सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!