Edited By Radhika Salwan, Updated: 03 Aug, 2024 03:29 PM
इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है और ऐसे में लोग अपने खेतों में काम करने के लिए निकलते हैं।
जम्मू (रविंदर)- इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है और ऐसे में लोग अपने खेतों में काम करने के लिए निकलते हैं और उसे दौरान सांपों के काटे जाने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। सांप काटे जाने के अंधविश्वास में ना पड़े बल्कि तुरंत अस्पताल का रुख करें।
बता दें कि बरसात के मौसम में बारिश से ज्यादा होने से सांप अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं और इस दौरान लोगों को काटने की कई घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में देखा गया है कि लोग अंधविश्वास का सहारा लेते हैं और झाड़ फूंक का रुख करते हैं और अपने परिजनों की जान गवा बैठते हैं। सांप काटे जाने के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचे ताकि जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है, उसका इलाज समय पर हो पाए।
डॉक्टर जीएस सैनी ने कहा कि सांपों की कई प्रजातियां जहरीली नहीं होती हैं, लेकिन फिर भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जिस भी व्यक्ति को सांप ने काटा है अगर वह समय पर अस्पताल पहुंच जाता है तो उसके बचने के मौके काफी ज्यादा हो जाते हैं। जम्मू में कोबरा और रसल वाइपर जैसे खतरनाक सांप होते हैं। जिनका जहर तुरंत असर करता है। वहीं इस मौसम में बिच्छू के काटे जाने की भी कई घटनाएं सामने आती है। ऐसे मामलों में भी देरी करना मरीज की जान जोखिम में डालने वाली बात है क्योंकि बिच्छू का जहर भी इंसान की जान ले सकता है।
डॉक्टर सैनी के अनुसार जब भी मरीज को सांप या बिच्छू काटता है तो झाड़ू के चक्कर में ना फंसकर सीधा अस्पताल का रुख करें जिससे इंसान की जान को बचाया जा सके।