Edited By Neetu Bala, Updated: 19 May, 2024 07:27 PM
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोपियां और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।
जम्मू : उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोपियां और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए सुरक्षा बलों को पूरी छूट दे दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बल आतंकवादियों और उन्हें मदद करने वालों का पता लगाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Poonch: रैली में चाकू से हमला, कथित घटना में 3 युवक घायल
उप-राज्यपाल ने आगे कहा कि आतंकवादी हमले और पूर्व सरपंच एजाज अहमद शेख की नृशंस हत्या से वह बहुत स्तब्ध हैं। वह एक जमीनी नेता थे और उन्हें लोगों के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना, उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं। पहलगाम में पर्यटकों पर जघन्य हमला भी दुखद है। उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को घायल दंपति को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने को निर्देश दे दिए हैं। उप-राज्यपाल ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। सिन्हा ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करके ही रहेंगे। सरकार ने आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को कुचलने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों को खुली छूट दी है। उन्हें अपने बहादुरों पर पूरा भरोसा है और इस हमले के अपराधियों को जल्द ही दंडित किया जाएगा। सुरक्षा बल उन तत्वों का भी पता लगाएंगे जो आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं और जम्मू-कश्मीर की विकास यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Kathua के इस इलाके में दिखे संदिग्ध, सुरक्षा बलों ने चलाया Search Operation