Rajauri में  चोरों की दहशत, खिड़की तोड़ घर में घुस इस तरह की लाखों की चोरी

Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Jun, 2024 05:28 PM

terror of thieves in rajauri broke the window and entered the house

उन्होंने घर में पड़ी अलमारी को तोड़ कर उसमें पड़ी नकदी व किमती सामान चुरा लिया।

राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  जिला राजौरी के फतेहपुर गांव में बीती रात चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात में चोर घर से कीमती गहने व लाखों का कीमती सामान चोरी करके रफू चक्कर हो गए।  साथ ही चोर घर में पड़ी हजारों की नकदी भी ले गए। जब इस घटना का घरवालों को पता लगा तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व कई जगहों से चोरों के फिंगर प्रिंट्स लिए है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः Samba की बेटी ने पास की NEET की परीक्षा, बनेगी इस गांव की पहली डॉक्टर

घर के सदस्यों ने बताया कि गत रात चोर घर की खिड़की तोड़ पर अंदर दाखिल हुए और उन्होंने घर में पड़ी अलमारी को तोड़ कर उसमें पड़ी नकदी व किमती सामान चुरा लिया। घर वालों ने बताया कि जब वे सुबह उठे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था व घर से कीमती सामान व गहने गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने सभी कमरों के दरवाजों को बाहर से कपड़ों से बांध दिया ताकि कोई हलचल हो तो उन्हें पता चल सके। इस घटना के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनका सामान उन्हें वापस दिलाया जाए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!