Srinagar: पिछले 5 वर्षों में मारे गए आतंकवादियों के आंकड़े आए सामने, इतने गिरफ्तार

Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Apr, 2024 03:17 PM

srinagar figures of terrorists killed in last 5 years revealed

पिछले पांच साल से अधिक समय में श्रीनगर जिले में कम से कम 69 आतंकवादी मारे गए हैं,

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : पिछले पांच साल से अधिक समय में श्रीनगर जिले में कम से कम 69 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि क्षेत्र में 200 से अधिक आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 2019 से 31 जनवरी-2024 तक श्रीनगर जिले में कम से कम 69 आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि, एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2023 और 2024 के पहले महीने में जिले में कोई आतंकवादी नहीं मारा गया है।

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर नाव हादसा: LG सिन्हा ने किया गंडबल का दौरा, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

इसमें आगे कहा गया है कि 2019 से 2023 तक कम से कम 204 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। हालांकि, 2024 के पहले महीने तक श्रीनगर जिले में कोई आतंकवादी गिरफ्तार नहीं किया गया। यह जानकारी जिला पुलिस श्रीनगर के जन सूचना अधिकारी (पीआईओ) ने कार्यकर्ता एम.एम. शुजा द्वारा दायर सूचना के अधिकार (आरटीआई) आवेदन के जवाब में दी।

आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 2019 में श्रीनगर में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए, जबकि 2020 में 22 आतंकवादी मारे गए। वर्ष 2021 में कम से कम 24 आतंकवादी मारे गए, जबकि 2022 में 19 आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 2023 में और जनवरी-2024 के अंत तक श्रीनगर जिले में कोई भी आतंकवादी नहीं मारा गया।

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 से 2022 तक श्रीनगर में आतंकवादियों की सबसे कम संख्या वर्ष 2019 में और सबसे अधिक आतंकवादी वर्ष 2021 में मारे गए।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!