Samba : रात के अंधेरे में पशु तस्करों की करतूत, पुलिस की मुस्तैदी से बचे कई बेजुबान

Edited By Neetu Bala, Updated: 06 May, 2024 01:34 PM

samba police foils 2 attempts of animal smuggling rescues 14 animals

पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।

हीरानगर/सांबा (अजय) : जिला पुलिस सांबा की पुलिस टीम राजपुरा और रक्ख अंबा टाली ने पशु तस्करी के 2 प्रयासों को विफल किया है। पुलिस ने पशु तस्करों के चंगुल से 14 पशुओं को बचाया है। जानकारी के मुताबिक चौकी प्रभारी राजपुरा साजिद के नेतृत्व में सीमा पुलिस पोस्ट बब्बर नाला की पुलिस टीम ने एक संयुक्त अभियान में बीती रात पशु तस्करी के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल किया और पैदल तस्करी कर ले जाए जा रहे 11 पशुओं को बचाया गया। जो हीरानगर से सांबा की तरफ ले जाए जा रहे थे। सभी बचाए गए पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। हालांकि पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस थाना घगवाल में एफ.आई.आर. नंबर 59/2024 यू/एस 188 आई.पी.सी., 11 पी.सी.ए. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Big News: किसानों के विरोध के कारण दिल्ली-कटड़ा की 4 ट्रेनें 7 मई तक रद्द

इसी तरह पुलिस पोस्ट रक्ख अंबा टाली के चौकी प्रभारी निर्मल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने सांबा के चक दयाला में स्थापित विशेष नाका पर वाहन जांच के दौरान एक महिंद्रा बोलैरो पिकअप को जांच के लिए रोकने का इशारा किया। चालक ने वाहन रोकने की बजाय गति बढ़ा दी और वाहन को सड़क के डिवाइडर से टकरा दिया, जिससे दुर्घटना हो गई। जांच करने पर वाहन के अंदर 3 पशु लदे पाए गए, जिन्हें बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने थाना सांबा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!