Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Apr, 2024 08:09 PM

भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में पुंछ जिले की सूरनकोट तहसील में स्थित मुगल रोड गत दिनों भू-स्खलन होने से बंद है।
जम्मू-कश्मीर: भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में पुंछ जिले की सूरनकोट तहसील में स्थित मुगल रोड गत दिनों भू-स्खलन होने से बंद है। इस वजह से आवाजायी बंद हो गई है व सड़कों पत्थर हटाने का काम चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भूस्खलन को हटाने के मद्देनजर, एक तरफा यातायात की आवाजायी की अनुमति दी गई है। इसके चलते 08-04-2024 से बुफलियाज से पीर की गली तक मुगल रोड पर वाहनों की आवाजायी की अनुमति दी गई है।
इसके अलावा इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाने के लिए व वाहनों की सुचारू आवाजायी सुनिश्चित करने के लिए बेहरामगल्ला, बफिलाज और पोशाना चेकपोस्ट पर पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की गई है।