खास खबरः कल से खुलने जा रहा जम्मू-कश्मीर का ये National Highway

Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Apr, 2024 08:09 PM

special news this national highway of jammu and kashmir is

भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में पुंछ जिले की सूरनकोट तहसील में स्थित मुगल रोड गत दिनों भू-स्खलन होने से बंद है।

जम्मू-कश्मीर: भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में पुंछ जिले की सूरनकोट तहसील में स्थित मुगल रोड गत दिनों भू-स्खलन होने से बंद है। इस वजह से आवाजायी बंद हो गई है व सड़कों पत्थर हटाने का काम चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भूस्खलन को हटाने के मद्देनजर, एक तरफा यातायात की आवाजायी की अनुमति दी गई है। इसके चलते 08-04-2024 से बुफलियाज से पीर की गली तक मुगल रोड पर वाहनों की आवाजायी की अनुमति दी गई है।

इसके अलावा इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करवाने के लिए व वाहनों की सुचारू आवाजायी सुनिश्चित करने के लिए बेहरामगल्ला, बफिलाज और पोशाना चेकपोस्ट पर पर्याप्त कर्मियों की तैनाती की  गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!