Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Jul, 2024 03:42 PM
पौनी-एंबुलेंस होगी इसमें मेडिकल किट, ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी सुविधा होगी और यात्रा के दोनों मार्गों पर यह श्रद्धालुओं के साथ चलेगी।
जम्मू ( रविंदर ): श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग ने अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पोनी-एंबुलेंस सेवा को शुरू किया है। यह अपनी तरह की पहली ऐसी पौनी-एंबुलेंस होगी इसमें मेडिकल किट, ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी सुविधा होगी और यात्रा के दोनों मार्गों पर यह श्रद्धालुओं के साथ चलेगी।
ये भी पढ़ेंः नार्को टेरर नेक्सस के खिलाफ NIA को मिली बड़ी सफलता, 4 साल से फरार आतंकी गिरफ्तार
श्री अमरनाथ जी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए श्राइन बोर्ड ने स्वास्थ्य विभाग को पौनी एम्बुलेंस सेवा शुरू करने हिदायत दी है। क्योंकि कई बार देखने में आया है कि जब श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के जाते हैं तो रास्ते में आक्सीजन की कमी हो जाती है या फिर दवाइयों की कमी के कारण श्रद्धालु बीमार हो जाते हैं। ऐसे में अब पौनी सेवा शुरू की गई है जिससे श्रद्धालुयों को रास्ते में ही आक्सीजन और दवाइयां मिल जाएंगी। बाबा बर्फानी के भक्तों ने श्राइन बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का स्वागत किया है। वहीं इस बार ऐसा पहली बार हुआ है कि यात्रा के पहले हफ्ते में ही पवित्र हिमलिंग अंतर्ध्यान हो गए हैं लेकिन बाबा के भक्तों में उत्साह की कोई कमी नहीं है, भक्त कह रहे हैं हम सिर्फ बाबा के त्रिशूल के ही दर्शन कर खुद को धन्य मान लेंगे।