Edited By Sunita sarangal, Updated: 22 Mar, 2025 05:01 PM

सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।
श्रीनगर(मीर आफताब): सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों के पहुंचने से पहले ही आतंकी वहां से भाग निकले। फिलहाल जवानों ने ठिकाने को अपने कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में घटा भयानक हादसा, 2 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार दाचीगाम के जंगलों के पेहलीपोरा इलाके में एक अत्याधुनिक भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़ किया, लेकिन आतंकवादी छापेमारी से पहले ही भागने में सफल रहे, जिसके बाद तलाशी अभियान जारी रहा।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में अब कब बरसेंगे बादल, कब होगी Snowfall? पढ़ें...
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि खुफिया जानकारी से पेहलीपोरा के ऊपरी इलाकों में आतंकवादियों की गतिविधि का संकेत मिला था, जिसके बाद श्रीनगर के विशेष अभियान समूह (एस.ओ.जी.) और 50 राष्ट्रीय राइफल्स (आर.आर.) ने संयुक्त अभियान चलाया।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : इस National Highway पर ध्यान से करें Driving, कहीं हो न जाए Accident
अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने रसद से भरे एक बंकरनुमा ठिकाने का पता लगाया। सूत्रों ने बताया कि जब तक उनकी टीम वहां पहुंची, आतंकवादी वहां से भाग चुके थे। उन्होंने कहा कि उन्हें ढूंढने और पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here