Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Aug, 2024 12:07 PM
आदेश के अनुसार यह व्यवस्था 10 अगस्त तक जारी रहनी थी।
श्रीनगर/जम्मू,: स्कूल शिक्षा निदेशालय कश्मीर ने संभाग के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए नए स्कूल समय का आदेश दिया है। नया समय सोमवार 12 अगस्त से प्रभावी होगा।
यह भी पढ़ें : GRP जम्मू को मिली बड़ी सफलता, लाखों के Drugs और हथियार बरामद
आदेश के अनुसार श्रीनगर की नगरपालिका सीमा के भीतर आने वाले स्कूलों का नया समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा जबकि श्रीनगर और कश्मीर के अन्य क्षेत्रों की नगरपालिका सीमा से बाहर संचालित होने वाले स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित संस्थानों को नए समय का सख्ती से पालन करना चाहिए। इस संबंध में किसी भी तरह के अवमानना को गंभीरता से लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे LG सिन्हा, नई सुविधा का किया उद्घाटन, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा निदेशालय ने जुलाई में भीषण गर्मी के चलते सभी सरकारी और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए स्कूल के समय में बदलाव का आदेश दिया था और स्कूलों के लिए समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्कूली बच्चों के लिए तय किया गया था जबकि शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को दोपहर 2 बजे तक अपनी ड्यूटी में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। आदेश के अनुसार यह व्यवस्था 10 अगस्त तक जारी रहनी थी।