Samba पुलिस की कार्रवाई, चुनाव से पहले शराब की सैंकड़ों बोतलों के साथ 2 गिरफ्तार

Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Apr, 2024 05:01 PM

samba police action 2 arrested with hundreds of liquor bottles

विजयपुर पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सांबा ( अजय ) : एसएसपी सांबा विनय कुमार, जेकेपीएस के मार्गदर्शन में सांबा पुलिस ने पुलिस स्टेशन विजयपुर के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न ब्रांडों की भारी मात्रा में शराब बरामद की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

SHO पीएस विजयपुर के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन विजयपुर की एक पुलिस टीम ने रहया मोड़ के पास स्थापित विशेष नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान जम्मू की ओर से आ रहे एक TATA-207 मोबाइल पंजीकरण संख्या JK02CA-2545 को चेकिंग के लिए रोका। उक्त वाहनों की जांच के दौरान, वाहन के अंदर 253 कार्टन बक्से पाए गए, जिनमें विभिन्न ब्रांडों की 8998 नग शराब की बोतलें कुल मिलाकर लगभग 2277 लीटर शराब चुनावों के लिए ले जाई जा रही थी। 

ये भी पढ़ेंः  Srinagar: अपनी पार्टी के इस नेता ने श्रीनगर लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन पत्र

आरोपियों की पहचान कुलदीप राज पुत्र गिरधारी लाल निवासी चन्नी विजय त्रिकुटा नगर जिला जम्मू और चमन लाल पुत्र गेन चंद निवासी गुज्जरो नगरोटा तहसील मजालता जिला उधमपुर के रूप में हुई है। विजयपुर पुलिस ने एफआईआर नंबर 60/2024 यू/एस 188 आईपीसी, 48 (ए) एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!