J&K : Samba के लोगों की बड़ी जीत, बनने जा रहे ये दो अंडरपास

Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Mar, 2025 06:59 PM

samba administration s approval on the highway

हाईवे पर एक नहीं, बल्कि 22 फीट चौड़े और 11 फीट ऊंचे दो अंडरपास बनाने की स्वीकृति दी।

सांबा/हीरानगर (अजय/लोकेश): सांबा जिले के जतवाल फ्लाईओवर की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से जारी जोरदार आंदोलन के बाद आखिरकार लोगों की जीत हुई। शुक्रवार को जतवाल के लोगों का शिष्टमंडल डी.सी. कार्यालय सांबा में नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, डी.सी. सांबा राजेश शर्मा और सांबा विधानसभा के विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया से मुलाकात की और अपनी मांग को मजबूती से रखा। गणेश्वर शर्मा ने बताया कि बैठक के दौरान अधिकारियों ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुना और उनकी मांग को जायज ठहराते हुए हाईवे पर एक नहीं, बल्कि 22 फीट चौड़े और 11 फीट ऊंचे दो अंडरपास बनाने की स्वीकृति दी। 

ये भी पढ़ें:  J&K में बदल जाएगा मौसम का हाल,  बर्फबारी व बारिश की सम्भावना

प्रशासन के इस फैसले से जतवाल के लोगों में जबरदस्त खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने इसे जनता की बड़ी जीत करार दिया। जतवाल के लोग लंबे समय से हाईवे पर फ्लाईओवर या अंडरपास की मांग कर रहे थे, क्योंकि बिना अंडरपास के स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और ग्रामीणों को हाईवे पार करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।

ये भी पढ़ें - बंद हो जाएंगे 100 व 200 के नोट ! RBI का बड़ा ऐलान

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!