Dal Lake जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं हो न जाएं हादसे का शिकार
Edited By Sunita sarangal, Updated: 20 Feb, 2025 04:14 PM

इससे पैदल चलने वालों और सड़क से गुजरने वाले वाहनों को खतरा हो सकता है।
श्रीनगर(मीर आफताब): कश्मीर में कई जगहों पर हुई ताजा बारिश के बाद गुरुवार को श्रीनगर में डल झील के किनारे बुलेवार्ड रोड पर रास्ते का एक हिस्सा धंस गया। इससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में बड़े स्तर पर DSPs के तबादले, जारी हुई List
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह घाट नंबर 17 के पास रास्ता धंस गया। उन्होंने रास्ते के हिस्से के धंसने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे पैदल चलने वालों और सड़क से गुजरने वाले वाहनों को खतरा हो सकता है। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया ताकि और नुकसान न हो और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
यह भी पढ़ेंः वाह रे वाह बिजली विभाग! एक ही कनेक्शन पर दे रहा Double बिल
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here