Edited By Kamini, Updated: 15 May, 2025 11:01 AM

राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। इस दौरान खौफनाक मंजर देख लोग सहम गए।
जम्मू : जम्मू-अखनूर राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। इस दौरान खौफनाक मंजर देख लोग सहम गए। मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-अखनूर राजमार्ग पर पवन आईस क्रीम चौक के पास तेज रफ्तार कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार दंपति सहित 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार नंबर (जे.के.02सी.एन.0772) रांग साईड थी और उसकी गति काफी तेज थी, आगे आने पर उससे मोड़ नहीं काटा गया। इसके बाद कार सड़क पर लगे कईं आटो, मोटर साइकिल और स्कूटी को टक्कर मार दी। इसी जगह पर एक रेहड़ी पर कईं लोग खाना खा रहे थे। वहीं सड़क के किनारे बिजली के खंबे से टकरा कर कार रूक गई। बताया जा रहा है कि, अगर खंबा न होता तो काफी जानी नुकसान हो सकता था।
घायलों को लोगों के सहयोग से जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया। उपचाराधीनों की पहचान सन्नी मोहन साधू (40) पुत्र मोहन लाल साधू निवासी आनंद नगर, राकेश कुमार (45) पुत्र तारा चंद व अंजू बाला (40) पत्नी राकेश कुमार दोनों निवासी भगवती नगर के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here