उधमपुर में घटा दर्दनाक हादसा, 2 लोगों ने तोड़ा दम
Edited By Sunita sarangal, Updated: 09 Apr, 2024 11:46 AM

जम्मू संभाग के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
उधमपुर(बिलाल): जम्मू संभाग के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : झील में मछुआरे को यूं खींच ले गई मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव
एक अधिकारी ने बताया कि उधमपुर के धार रोड पर धुदर नाले के पास एक ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : PRTC बस चालक के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस का Action, गुस्साए रोडवेज चालकों ने की सड़क जाम
जान गंवाने वालों की पहचान उधमपुर जिले के गांव बोरला निवासी राहुल सिंह पुत्र रसाल सिंह और नाइल नहला उधमपुर निवासी शाम लाल के पुत्र सुभम समोत्रा के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान उधमपुर के रामनगर क्षेत्र निवासी अजय पुत्र चाटी राम और उधमपुर निवासी तारा चंद ब्रोला के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है।