रिपोर्ट का दावा:  Ladakh में भारतीय सीमा पर लंबे समय तक तैनात रहेंगे चीनी सैनिक

Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Jul, 2024 04:04 PM

report claims chinese soldiers will remain deployed in ladakh

यूएस आर्मी वॉर कॉलेज के स्ट्रैटेजिक स्टडीज इंस्टीट्यूट ने हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है।

जम्मू-कश्मीर डैस्क : भारत और चीन के बीच लद्दाख में सीमा पर दोनों देशों के बीच तनाव जारी है। एक अमेरिकी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सेना लंबे समय तक भारतीय सीमा पर तैनात रह सकती है और विवादित सीमा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए तनाव का कारण बनी रहेगी।

ये भी पढे़ं : आतंकवाद : Jammu में युवाओं को दी जाएगी हथियारों की Training, इस पद पर होगी नियुक्ति

यूएस आर्मी वॉर कॉलेज के स्ट्रैटेजिक स्टडीज इंस्टीट्यूट ने हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प हुई थी और तब से कोई हिंसक घटना नहीं हुई है, लेकिन दोनों तरफ बड़ी संख्या में सैनिक तैनात हैं और खतरे का कोई भी गलत अनुमान सशस्त्र संघर्ष का कारण बन सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सेना अनिश्चित काल के लिए अक्साई चिन एलएलसी और डोकलाम में तैनात रह सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी सेना ने अपनी लॉजिस्टिक क्षमताओं में काफी इजाफा किया है। इसी वजह से गलवान की घटना के बाद चीन ने बहुत ही सीमित समय में सीमा पर बड़ी संख्या में सैनिक तैनात कर दिए गए थे। माना जा रहा है कि चीन ने 2020 की घटना के बाद से सीमा पर करीब 10 हजार सैनिक तैनात किए हैं। इनमें इंजीनियरों और तोपखाने के अलावा सहायक कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं, अक्साई चिन के 400 किलोमीटर इलाके में करीब 20 हजार चीनी सैनिक तैनात हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!