RAJOURI/POONCH: प्रशासन के सहयोग से भारतीय सेना लगाने जा रही चिकित्सा शिविर, जानें कब...

Edited By Neetu Bala, Updated: 13 May, 2024 08:07 PM

rajouri poonch indian army is going to set up a medical camp

भारतीय सेना द्वारा 13 और 14 मई चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है।

पुंछ / राजौरी ( शिवम बक्शी ) : बॉर्डरलेस वर्ल्ड फाउंडेशन व प्रशासन के सहयोग से भारतीय सेना द्वारा 13 और 14 मई चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। यह शिवर सुरनकोट थानामंडी और कोटरंका में दो दिनों के लिए लगाया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य दूर-दराज के इलाकों की निवासी आबादी और गुज्जर बक्करवाल समुदाय के डेरों की सहायता करना है। इस शिविर में सुरनकोट और थानामंडी के दारा सांगला, सांगला, फसलाबाद, मरहोटे, जम्मू शिद, डोग्रेन, पोशाना, नेली, अजमताबाद, अलाल, पंगाई, कोरांका, समोटे और मंगोटा के इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं व दवाइयां  जरूरतमदों  तक पहुंचाई जा रही  हैं। इस शिविर में बॉर्डरलेस वर्ल्ड फाउंडेशन के 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें, सरकारी मेडिकल कॉलेज, सुरनकोट और राजौरी के 6 विशेषज्ञ डॉक्टर और भारतीय सेना के डॉक्टर शामिल हैं, जो शिविर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक साथ सहयोग कर रहे हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  LIVE: Srinagar में 35.75% हुआ मतदान, टूटा 2 लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड, देखें रिपोर्ट

डॉक्टरों की टीम में नेत्र रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। चिकित्सा शिविर का स्थानीय समुदायों, विशेषकर गुज्जरों और बखरवालों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आज दोनों स्थानों पर लगभग 1800 व्यक्तियों, जिनमें 600 पुरुष, 700 महिलाएं और 250 बच्चे शामिल थे, ने चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया। ये हाशिए पर रहने वाले समुदाय अक्सर दूरदराज के इलाकों में रहते हैं जहां स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं दुर्लभ हैं। शिविर में आवश्यक चिकित्सा सेवाएं सीधे उनके दरवाजे तक पहुंचाई गई हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!