Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Oct, 2024 07:40 PM
बड़ी संख्या में विधार्थियों, शिक्षकों और विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
पुंछ: जम्मू-कश्मीर के दूरदराज भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित जिला पुंछ के विधार्थियों को अपनी संस्कृति और प्राचीन कलाओं से जोड़ने रखने और उनमें छुपी कला प्रतिभाओं को उभारने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर शिक्षा विभाग और संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से आज पुंछ नगर स्थित लड़कों के हायर सेकंडरी स्कूल में दो दिवसीय जिला स्तरीय कला उत्सव का शुभारंभ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विधार्थियों, शिक्षकों और विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
ये भी पढ़ेंः J-K Top-5: सड़क हादसे में 2 विद्यार्थियों की दर्दनाक मौत, तो वहीं स्कूलों में हुआ छुट्टियों का ऐलान, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
इस कला उत्सव की अध्यक्षता नोडल अधिकारी कला उत्सव युगल किशोर और स्कूल की प्रिंसिपल रूपिंदर कौर ने की जबकि जaनल शिक्षा अधिकारी मंडी अनवर खान और मुख्य शिक्षा अधिकारी पुंछ लाल हुसैन इसके मुख्यातिथि रहे। इस अवसर पर जिले के सभी 11 शिक्षा जोन से आए विधार्थियों ने नृत्य और गायन में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here