जम्मू के इस जिले में गरमाया माहौल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज (VIDEO)
Edited By Sunita sarangal, Updated: 15 Oct, 2024 06:02 PM
जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने एल.जी. प्रशासन का पुतला जलाने की कोशिश की।
कठुआ(वरुण): कठुआ में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। लोगों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इसी के तहत आज मंगलवार को विभिन्न संस्थाओं के लोग इक्ट्ठा हुए और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ रोष मार्च निकाला।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में बनने जा रही नई सरकार, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने एल.जी. प्रशासन का पुतला जलाने की कोशिश की। तभी पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्हें रोका। इसी बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का-मुक्की हो गई जिसके बाद उन्होंने पुतला जला दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी जिला सचिवालय के सामने इक्टठा हुए और उन्होंने दोनों ओर से सड़क जाम कर दी। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। तहसीलदार कठुआ ने भी मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने एक नहीं मानी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। साथ ही पुलिस 4 लोगों को भी हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : अब इस तारीख तक जमानत पर रहेंगे MP राशिद, कोर्ट ने सुनाया फैसला
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here