Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Jun, 2024 10:28 AM
आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कुबूल किया। पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्ज़े से चोरी क़ा सामान भी बरामद कर लिया है
पुंछ(धनुज) : पुंछ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ए.आर.टी.ओ. कार्यालय में हुए चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने चोर को चोरी के सामान सहित दबोच कर हवालात के पीछे पहुंचाया। आरोपी की पहचान मोहम्मद इशाक (30) पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी गांव बांडी कमाखान तहसील मंडी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : बस आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट जारी, हिरासत में लिए इतने लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की ए.आर.टी.ओ. कार्यालय पुंछ का ताला तोड़ कर वहां चोरी को अंजाम दिया। सूचना के आधार पर एस.एस.पी. पुंछ युगल मन्हास के दिशा निर्देश पर पुलिस सब इंस्पेक्टर हेडक्वार्टर कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में थाना प्रभारी कुनाल सिंह द्वारा गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी सबूतों के आधार और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को धर दबोचा। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कुबूल किया। पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्ज़े से चोरी क़ा सामान भी बरामद कर लिया है और उसे सलाखों के पीछे पहुंचाकर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।