Edited By Vatika, Updated: 08 May, 2025 09:16 AM

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तानी सेना बौखला गई है।
जम्मू डेस्कः पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। भारत-पाक की सीमा पर पाक सेना की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया।
सूत्रों अनुसार जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान सेना की चौंकियों से गोलीबारी की जा रही है, इसके चलते कुपवाड़ा, बारामूला, उरी में गोलीबारी जारी है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। हालांकि भारतीय सेना भी पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है।