Festivals को लेकर दुकानदारों को जारी हुए नए निर्देश, अब करना होगा यह काम
Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Oct, 2024 12:15 PM

उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग को सूचित कर दिया गया है।
उधमपुर: त्योहारों (Festivals) के चलते कई लोग बाजारों (Market) में खरीदारी करने जाते हैं। इसी के चलते व्यापार मंडल के प्रधान ने नए निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें : Youth को बर्बाद कर रहा Drugs, चौंकाने वाली Report आई सामने
जानकारी के अनुसार मंडल के प्रधान जितेंद्र वरमानी ने बताया कि त्यौहारों को देखते हुए उधमपुर के बाजार जो सोमवार को बंद होते हैं वह अब त्यौहारों के कारण बंद नहीं हुआ करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी दुकानें सप्ताह के सभी 7 दिन खुली रहा करेंगी। त्यौहारों के उपरांत ही उधमपुर की दुकानें सोमवार को बंद होंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग को सूचित कर दिया गया है। यदि किसी दुकानदार को कोई मुश्किल आती है तो वह व्यापार मंडल से संपर्क कर सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here