Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Aug, 2024 05:31 PM
स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर पशु तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए पांच पशुओं को तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया।
सांबा (अजय) : जिला सांबा के सुंब ब्लाक में बुधवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर पशु तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए पांच पशुओं को तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया। इस दौरान लोगों ने तस्करों के चुंगल से तस्करों की एक मोटरसाइकिल को भी पकड़ लिया। जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक मोहिंद्र लोड कैरियर में पशु तस्करी कर रहे हैं, जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और सभी लोगों ने इसका पीछा किया। वहीं तस्कर गाड़ी और मोटरसाइकिल छोड़कर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने पशुओं को मुक्त करवाया और उनके लिए चारे-पानी का इंतजाम किया। वहीं लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस को इन तस्करों के खिलाफ सख्त कानून बनाना चाहिए ताकि वे गलत काम करने से बाज आएं।
ये भी पढ़ेंः विधानसभा नगरपालिका बनकर रह गई है, कानून पारित करने की शक्ति नहीं: महबूबा मुफ्ती