Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Oct, 2024 01:53 PM
खासकर बुजुर्गों के लिए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की मुश्किल आती है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
जम्मू ( तनवीर सिंह ) : जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने एक URL लिंक और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। इस नंबर पर सभी प्रकार की शिकायतें ली जाएगी। जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर Mr. Devansh Yadav, IAS ने बताया कि अगर किसी को डेंगू या चिकन गूनिया के लिए अपने मोहल्ले या गलियों में स्प्रे करवानी है तो वह इस नंबर पर रजिस्टर करवा सकते हैं और खासकर बुजुर्गों के लिए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की मुश्किल आती है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः भयानक आग की चपेट में आए कई घर, मौके पर पहुंची Fire Brigade की गाड़ियां
जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर का कहना है कि हमें जम्मू को सुंदर और स्मार्ट बनना है जिसके लिए यह URL लिंक और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। अगर कोई ऑनलाइन पोर्टल पर कंप्लेंट नहीं दर्ज करवा पता है कोई परेशानी आती है वह इस टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। जम्मू म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा की जम्मू वासी नीचे दिए गए लिंक पर और टोल फ्री नंबर पर अपनी कंप्लेंट दर्ज करवा सकते हैं।
jmcjammu.org/onlinegrievanc…
Toll Free : 18001807207
ये भी पढ़ेंः Kashmir में मैराथन की हुई शुरुआत, CM Omar के साथ इस Bollywood Star ने दी हरी झंडी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here