CAA पर महबूबी मुफ्ती का बयान, कहा- BJP कर रही एक और विभाजन की तैयारी

Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Mar, 2024 02:53 PM

mehboobi mufti s statement on caa said bjp is preparing for another division

उन्होंने कहा कि सी.ए.ए. को लागू करके इस आधार का सरासर उल्लंघन किया गया है।

श्रीनगर: पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि नागरिकता (संशोधन) कानून (सी.ए.ए.) को लागू करके भारतीय जनता पार्टी हिंदू महासभा के ‘दो राष्ट्र' सिद्धांत की अवधारणा पर चल रही है। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में इस मामले के लंबित रहने के बावजूद सी.ए.ए. को लागू करना सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है। 

उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘विभाजन के 77 साल बाद भाजपा अब भी हिंदू महासभा के ‘दो राष्ट्र' सिद्धांत की अवधारणा से जुड़ी हुई है। अपने एजैंडे को बढ़ाने के लिए उन्होंने सी.ए.ए. को लागू किया ताकि हमारे लोगों के बीच एक और विभाजन किया जा सके।' मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता यूसुफ तारिगामी ने आरोप लगाया कि सी.ए.ए. का लागू किया जाना संविधान की आधारभूत संरचना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि संविधान का आधार और भारत की नागरिकता की कसौटी किसी व्यक्ति के धर्म और पंथ से परे है, लेकिन सी.ए.ए. को लागू करके इस आधार का सरासर उल्लंघन किया गया है। तारिगामी ने कहा कि सी.ए.ए. को लागू करना सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है जिससे अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

ये भी पढ़ेंः-  रेलवे का अधिकारी दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने सुनाया सख्त फैसला

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!