रामबन में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ऑटो
Edited By Neetu Bala, Updated: 09 May, 2024 03:20 PM

चालक तनवीर अहमद (22) पुत्र अबदुल लतीफ की मौके पर ही मौत हो गई
रामबन ( लाल बिलानी ) : जम्मू स्थित रामबन में सलबाला/गूल के पास गुरुवार की सुबह एक आटो वाहन के खाई में गिरने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आटो तीन युवक सवार थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः J&K: राजौरी-पुंछ के जंगलों में आतंकियों को मिल रही विशेष सुविधा, इस एप का कर रहे इस्तेमाल
ये भी पढ़ेंः पुंछ-राजौरी में VPN technology का प्रयोग, सुरक्षा एजैंसियों ने 3 को दबोचा
जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमें चालक तनवीर अहमद (22) पुत्र अबदुल लतीफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी जो कि उसके भाई बताए जा रहे हैं ताहिर अहमद और साहिल अहमद को चोटें आईं और उन्हें तुरंत चिकित्सा के लिए पीएचसी संगलदान ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह घटना वाहन के तेज गति के कारण हुई है।