Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Mar, 2025 07:18 PM

तलाशी के दौरान कार सवारों से टैपेंटाडोल की 540 और ट्रामाडोल की 69 गोलियां बरामद की गईं।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : नशे के खिलाफ जारी अभियान में राजौरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना कांडी की टीम ने नाका चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 609 नशीली गोलियां बरामद कीं।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने इंडोर स्टेडियम कांडी के पास वाहनों की जांच के दौरान सैंट्रो कार जेके02- एएन 5841 को रोका, जो राजौरी से कोटरंका की ओर जा रही थी। तलाशी के दौरान कार सवारों से टैपेंटाडोल की 540 और ट्रामाडोल की 69 गोलियां बरामद की गईं।
ये भी पढ़ेंः JKBOSE का Scholarship Scheme पर शिक्षा अधिकारियों को Notice
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अजाज अहमद पुत्र मोहम्मद याकूब, निवासी कंथोल, राजौरी और अफराज खान पुत्र मोहम्मद इलियास, निवासी खानयालकोट, थानामंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 24/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे पर बुरी खबर, यहां से नहीं निकलेगा Punjab का यह रास्ता
राजौरी पुलिस ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और ऐसे अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे नशे के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here