Edited By Sunita sarangal, Updated: 18 Oct, 2024 03:44 PM
डी.सी. ने पी.डब्ल्यू.डी. तथा पी.एम.जी.एस.वाई. के एक्स.ई.एन. को निर्देश दिए कि वे सड़क पर गहरी खाइयों वाले महत्वपूर्ण तीखे मोड़ों की पहचान करें
रियासी(अमित): रियासी के उपायुक्त विशेष महाजन ने जिले में सड़क सुरक्षा उपायों पर विचार-विमर्श करने तथा सड़क सुरक्षा योजना के अपनाए जाने की समीक्षा करने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सड़क सुरक्षा कार्य योजना, सड़क सुरक्षा अधिनियम, सड़क संकेत तथा यातायात शांत करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सबसे बड़ी बात यह रही कि डी.सी. ने परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करें तथा ड्राइविंग टेस्ट पास प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही नया लाइसेंस जारी करें।
यह भी पढ़ें : जम्मू में इस हालत में मिली नवजात बच्ची, इलाके में फैली सनसनी
डी.सी. ने पी.डब्ल्यू.डी. तथा पी.एम.जी.एस.वाई. के एक्स.ई.एन. को निर्देश दिए कि वे सड़क पर गहरी खाइयों वाले महत्वपूर्ण तीखे मोड़ों की पहचान करें तथा इन स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाएं। उन्होंने सड़क सुरक्षा तथा पुलों की ऑडिट रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने को भी कहा। उन्होंने शिक्षण संस्थानों के बाहर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त डी.सी. ने आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस, यातायात तथा परिवहन द्वारा नाका लगाने के लिए विशेष अभियान तुरंत शुरू करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें : Jammu News : शुरू हुई झिड़ी मेले की तैयारियां, DC ने जारी किए ये निर्देश
जागरूकता बढ़ाने के लिए डी.सी. ने सुझाव दिया कि स्कूलों तथा कॉलेजों में छात्रों को सड़क शिष्टाचार, सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के बारे में शिक्षित करने के लिए अभियान चलाए जाने चाहिएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम बनाने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें : Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं को होंगी दिक्कतें, प्रशासन सोया कुंभकर्णी नींद
इस अवसर पर बैठक में ए.डी.डी.सी. सुखदेव सिंह सम्याल, ए.डी.सी. कुलभूषण खजूरिया, ए.सी.आर. अंशुमाली शर्मा, एस.डी.एम. कटड़ा, माहौर, धरमाड़ी, पी.डब्ल्यू.डी. और पी.एम.जी.एस.वाई. के एक्स.ई.एन., डी.एस.पी. (मुख्यालय) नीरज पडियार, विभिन्न जी.डी.सी. के प्रिंसिपल, सी.एम.ओ., सी.ई.ओ., डी.आई.ओ. सूचना और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here