Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Apr, 2024 06:17 PM

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के चकपोरा इलाके में खाई में गिरने से 2 मजदूरों की मौत का समाचार मिला है।
कुलगाम ( मीर आफताब ) : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के चकपोरा इलाके में खाई में गिरने से 2 मजदूरों की मौत का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खाई में काम कर रहे चार मजदूर फिसलकर खाई में गिर गए, जिनमें से दो मजदूरों को बचा लिया गया व दो की मौत हो गई।
ये भी पढ़ेंः आगजनी : बारामूला में आग का तांडव, 2 मंजिला घर खाक में बदला
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मजदूर खाई में काम कर रहे थे, तभी अचानक फिसलकर वे खाई में गिर गए। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया गया। अधिकारी ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कुलगाम के मकबूल डार और बंगाल के अजीज उर रहमान के रूप में हुई है।
कुलगाम जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक गुलजार अहमद डार ने बताया कि दो को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जबकि एक का इलाज चल रहा है और दूसरे को छुट्टी दे दी गई है।