Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Apr, 2024 05:09 PM

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पीरनियां बोनियार गांव में एक दो मंजिला आवासीय मकान को आग लग गई।
बारामूला ( मीर आफताब) : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पीरनियां बोनियार गांव में शुक्रवार दोपहर को एक दो मंजिला आवासीय मकान भीषण आग लगने की खबर है। आग इतनी भयानक थी कि इसमें पूरा घर जल कर खाक हो गया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब्दुल रहमान हजाम के दो मंजिला आवासीय मकान में भीषण आग लग गई, जिससे काफी नुकसान हुआ और मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Jammu: बदलते मौसम ने किसानों की बढ़ाई चिंता, सरकार से लगाई ये गुहार
उन्होंने बताया कि आग बुझाने और उसे फैलने से रोकने के लिए स्थानीय निवासियों के साथ-साथ दमकल की गाड़ियां और पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं। अच्छी खबर यह रही कि घटना के दौरान किसी के घायल होने या की खबर नहीं है। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची व घटना का जायजा लिया और आगे की जांच शुरू कर दी।
इस बीच, इलाके के स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से प्रभावित परिवार को उनके घर के पुनर्निर्माण में सहायता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील की है।